छात्र छात्राओं ने संचारी रोग से बचाव के लिए निकाली जागरुकता रैली।

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर। विकास खण्ड मोतीचक में न्याय पंचायत तुर्कहां के प्राथमिक विद्यालय बनकटा के प्रांगण से गुरुवार को संचारी रोग जागरूकता रैली राजेन्द्र शुक्ल प्रधानाध्यापक द्वारा निकाली गई, तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी मोतीचक ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। विद्यालय के सारे कर्मचारीयों भी उपस्थित रहे।
प्राथमिक विद्यालय बनकटा के प्रांगण से संचारी रोग से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली गई।जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान बनकटा आद्या सिंह ने किया गया, संचारी रोग के लिए जागरुक करने की बात कही,रैली बाजा गाजा के साथ निकली निकाली गई। रैली में छात्र,स्लोगन लेखन ले कर चल रहे, बोल रहे ,उत्तर प्रदेश ने ठाना है, मस्तिष्क ज्वर भगाना है।साफ सफाई अपनाना है ,नवकी बिमारी भगाना है। सूअर मच्छर गन्दा पानी, दिमागी बुखार की रचे कहानी। छात्राओं ने प्राथमिक विद्यालय बनकटा से रवाना हो कर बनकटा पश्चिम टोला नहर चौराहे से होकर वापस विद्यालय बनकटा बापस पहुंची, रैली को संबोधित करते हुए बीईओ मोतीचक ने बताया कि बड़े हैण्ड पम्प का पानी पीने, नियमित रूप से साथ धोने, मच्छर दानी का प्रयोग साफ-सफाई आदि पर जोर दिया। मौक नीतेश राय, यशवंत यादव, दिवाकर दूवे, इसरावती देवी, किरन सिंह, कुसुम देवी, आरती देवी, प्रबंधन समिति अध्यक्ष माधूरी देवी, चन्दा देवी, हेमलता, निर्मला देवी रसोईया आदि मौजूद रहे।