चौक में निर्माणाधीन खेल स्टेडियम का अपर मुख्य सचिव ने किया स्थलीय निरीक्षण।

महराजगंज। अपर मुख्य सचिव खेल व युवा कल्याण नवनीत सहगल द्वारा आज चौक में निर्माणाधीन खेल स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया गया।अपर मुख्य सचिव ने चल रहे निर्माणकार्य को देखा और परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल को निर्देश दिया की दो शिफ्ट में कार्य करवाकर हरहाल में स्टेडियम निर्माण के कार्य को दिसंबर तक पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि सड़क से स्टेडियम की प्लिंथ को कम से कम 02 फ़ीट ऊंचा रखें और इसके लिए स्टेडियम में मिट्टी को भरवाएं। उन्होंने प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी को स्टेडियम में लगने वाले खेल उपकरणों के लिए शासन को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्देश दिया। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सभी कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप होने चाहिए। शासन की मंशा है कि युवाओं को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित किया जाए और इस दिशा में ग्रामीण स्टेडियम अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इसमें किसी तरह की कोताही न बरतें। उन्होंने प्राचार्य दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज से भी निर्माणकार्यों के संबंध में प्रशासन व शासन को लगातार अवगत कराने के लिए कहा। इसके उपरांत अपर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ जनपद में संचालित योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्रा, प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज शर्मा, पूर्व युवा कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।