महराजगंजउत्तर प्रदेश
चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों के साथ 50 साखू की चिरान बरामद।

फरेंदा । रेंज अन्तर्गत हड़हवा टोल प्लाजा पर धानी की तरफ से आ रही पिकअप पर अवैध रूप से चिरान साखू की 50 अदद लोड कर लाते समय चेकिंग के दौरान वन अधिकारियों ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वन अधिनियम की धारा के तहत गिरफ्तार कर जेल निरुद्ध किया गया।इस सम्बन्ध में फरेंदा रेंजर टीएन त्रिपाठी ने बताया फरेंदा रेंज अंतर्गत हडहवा टोल प्लाजा पर धानी की तरफ से आ रही पिक अप पर अवैध साखू चिरान की 50 अदद को लोड कर लाते समय चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों के साथ पकड़ा गया। दोनों अभियुक्त अवधेश चौरसिया पुत्र रामबेलास ग्राम मथुरा नगर फरेंदा, व बृजेश यादव पुत्र इंदर निवासी कल्लापुर जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। इस दौरान वन दरोगा अनिल सिंह, सूरज पाल व दिनेश कुमार मौजूद रहें।