प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत रिवर रैचिंग का कार्य रोहिन नदी के त्रिमोहानी घाट पर आयोजित ।
महराजगंज । रविकान्त पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष, महराजगंज के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत रिवर रैचिंग का कार्य रोहिन नदी के त्रिमोहानी घाट पर आयोजित किया गया। जिसमें 02 लाख मत्स्य अंगुलिकाओं का संचय जल जीव संरक्षण हेतु कराया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि रिवर रेचिंग कार्यक्रम से जनपद के मछुआ समुदाय को बेहद लाभ होगा। इससे न सिर्फ मछुआ समुदाय की आमदनी में वृद्धि होगी बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार भी सृजित होंगे। कहा कि मुख्यमंत्री ने नदियों के इसी महत्व को देखते हुए नदी पुनर्जीवन कार्यक्रम को शुरू किया है। इसके तहत मृतप्राय नदियों पुर्नजीवित करने का अभियान चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार, जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी रामनाथ निषाद, मत्स्य निरीक्षक- अवधेश कुमार वर्मा, मत्स्य विकास अधिकारी- राधेश्याम अतुल एवं मछुआ समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
