खनन माफिया के आतंक से परेशान किसान ने थाना में किया शिकायत।
महराजगंज।पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के रजापुर का परेशान किसान प्रशासन की अनदेखी व अपने साथ हो रही नाइंसाफी के लिए मदद की गुहार लगाई है। खनन माफिया से परेशान एवं अपनी खेत की बर्बादी देख विचलित किसान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने अपनी पीड़ा व्यक्त की है।देश का अन्नदाता पूरे साल मेहनत करता है। खून पसीना एक कर तैयार फसल को देख बेहतर जीवन यापन की कल्पना करता है। लेकिन महराजगंज जिले में अवैध खनन माफिया के दंबगई से परेशान किसान सोनू यादव न्याय की गुहार लगाने को मजबूर है प्रतिदिन अपने खेत से मिट्टी खनन देख व कई बार मना करने के बाद खेत मे बार बार माफिया के ट्रैक्टरों को देखने को मजबूर है। किसान के मुताबिक खनन करने वाला गौहरपुर सेमरहवा का महेश साहनी है।दरसअल किसान सोनू यादव के रजापुर का रहने वाला है जिसकी कुछ जमीन गौहरपुर गांव के सेमरहवा में है। जहां वह खेती कर फसल से होने वाली आय से जीवन यापन करता है। इस संबंध में थाना प्रभारी पुरषोत्तम राव का कहना है मामला संज्ञान में है जांच कर विधिक करवाई किया जाएगा।