कांच्छेश्वर नाथ शिव मंदिर में प्रथम सोमवार को जलाभिषेक लम्बी कतार लगी।

बीरेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट
धानी ।स्थानीय कस्बे के काच्छेश्वर नाथ शिव मंदिर पर सावन माह के प्रथम सोमवार को बाबा का जलाभिषेक करने के लिए लम्बी कतारे लगी हुई थी ।हर हर महादेव के नारों से मदिर परिसर ग़ुजायमान था । मिली जानकारी के अनुसार सावन के प्रथम सोमवार को कस्बे के काच्छेवर नाथ शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ भोर में तीन बजे से लगी रही । हर हर महादेव ऊँ नम: शिवाय मंत्रों के साथ अपने मनोकामनाओ को मन रखकर गंगाजल दूध से जलाभिषेक कर बेलपत्र भांग धतूरा चढ़ाकर विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया । कहा जाता है कि सावन माह देवदेवाधि महादेव के लिए समर्पित रहता है ।इंस दिन महादेव को मात्र एक लोटा जल अर्पित करने से सभी समस्याये अपने आप खत्म हो जाती है । शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस चौकी धानी प्रभारी मनोज यादव अपने। स्टाप सहित लगे रहे ।