कुशीनगरउत्तर प्रदेश
कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पहल पर मार्ग के किनारे उगी झाड़ियों की हुई सफाई
कुशीनगर।तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत सेमरा हर्दो पट्टी से ग्राम पंचायत पकड़ी गोसाई जाने वाले मार्ग के दोनो पटरियें पर झाड़ियां उग आने से ग्रामीणों को आवागमन में दुश्वारी का सामना करना पड़ता था। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह की पहल पर सफाईकर्मियों ने मार्ग की सफाई की।उक्त ग्राम पंचायत निवासी राहुल सिंह, अरुण सिंह, मुकेश प्रसाद, गजेंद्र प्रसाद, धनंजय वर्मा, कन्हैया प्रसाद, इदरीश अंसारी आदि ने बताया कि झाड़ियों की वजह से राहगीरों को सियार व नीलगाय आदि जानवरों से हमेशा टकराने का भय बना रहता था। बरसात होने पर विषैले कीड़े मकोड़े भी सड़क पर आ जाते थे जिनसे भय बना रहता था। ग्रामीण सड़क की सफाई के लिए गुहार लगातर थक चुके थे। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने एडीओ पंचायत से वार्ता की तो सोमवार को सफाईकर्मियों की टीम लगाकर झाड़ियों की सफाई कराई गई।