कुशीनगरउत्तर प्रदेश

कन्या जन्मोत्सव का हुआ आयोजन

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट

कुशीनगर।* जिला प्रोवेशन अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि निदेशक महिला कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा दिये गए निर्देश के अनुपालन में बुधवार को जिला चिकित्सालय रविन्द्र नगर धूस स्थान, पडरौना कुशीनगर में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें आज से 103 दिन पूर्व तक जन्म लिए हुए बच्चियों का जन्मोत्सव मनाया गया। तथा उनकी माताओं निशा पत्नी गोलू, संगीता पत्नी लक्ष्मण, प्रियंका देवी पत्नी रंजित श्रीवास्तव, आशीया पत्नी हरेश आलम, फुलकली पत्नी बेलिस्टर प्रसाद, दुर्गावती देवी पत्नी विनोद कुशवाहा, माया देवी पत्नी संजीव यादव, वन्दना देवी पत्नी विजय प्रताप त्रिपाठी, अंजली पत्नी घनश्याम खरवार, रूना पत्नी विजयशंकर, सहाना खातुन पत्नी अलाउद्दीन, पूनम पत्नी कमलेश, नेहा पत्नी दीपू, सदया पत्नी नूर आलम, अनारकली पत्नी विनोद सिंह, पूजा देवी पत्नी शिव कुमार एवं शुभी पत्नी बिक्की मिश्रा को मिष्ठान, सॉल, बेवी किट, गुडिया, इत्यादि को उपहार स्वरूप दिया गया, तथा महिला कल्याण द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के विषय में जानकारी दिया गया, जिसमें उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) उ0प्र0 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के विषय में जानकारी दिया गया।
इस अवसर पर डॉ एच०एस० राय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अमीत कुमार राय अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, ओमप्रकाश यादव कनिष्ठ सहायक, श्रीमती रीता यादव सेन्टर मैनेजर वन स्टाप सेन्टर श्रीमती बन्दना देवी, श्रीमती प्रिती सिंह, जिला समन्वयक, गंगाधर मिश्र, ऋषिकेश सिंह, मनोज शर्मा जिला प्रावेशन कार्यालय से आदि उपस्थित रहें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}