कुशीनगरउत्तर प्रदेश

कजरी लोक उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

भारत की प्राचीन लोक परंपराओं और संस्कृति पर गर्व करें भारतीय

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट 

कुशीनगर। कप्तानगंज स्थित शकुंतला मैरिज हाल में रविवार को लोक परंपराओं और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य करने वाली संस्था लोक मंजरी के द्वारा कजरी उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें वर्षा ऋतु में प्रस्तुत किया जाने वाला कजरी गीत की धूम रही। कार्यक्रम में विभिन्न लोक कलाकारों और युवाओं ने कजरी पर आधारित नृत्य और गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रामकोला के विधायक विनय प्रकाश गौड़ हाटा के विधायक मोहन वर्मा खड्डा के विधायक विवेकानंद पांडेय तथा पडरौना के विधायक मनीष जायसवाल की उपस्थिति रही ।इस अवसर पर मथौली के नगर पंचायत अध्यक्ष नवरंग सिंह और कप्तानगंज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय खेतान भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात नगर स्थित जे पी इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया इसके पश्चात तेज सिंह कुशवाहा चांदनी कु‌‌ँवर आयुषी सिंह मोनिका काजल प्रेम सागर तथा शिवा सैनी सहित अनेक युवाओं के द्वारा कजरी पर आधारित गायन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक संगम सलेमपुर के कलाकारों द्वारा भी प्रस्तुतीकरण किया गया। स्थानीय लोक गायक आनंद चौबे मंटू पाठक तनु गुप्ता अश्विनी द्विवेदी जितेंद्र शर्मा अंगद प्रजापति प्रिया श्रीवास्तव काजल पांडे जनार्दन मद्धेशिया बिंदु राज देवानंद सहित अनेक लोक कलाकारों ने विभिन्न विधाओं पर आधारित कजरी प्रस्तुत कर कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य किया। इस अवसर पर विधायक रामकोला विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि वर्तमान समय में हम भारतीय अपनी लोक परंपराओं और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं इस तरह के कार्यक्रम भारतीय संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में मील के पत्थर साबित होंगे। इस अवसर पर हाटा के विधायक मोहन वर्मा ने कहा की हम भारतीयों को अपनी संस्कृति और लोक परंपराओं पर गर्व करना सीखना होगा। खड्डा विधायक विवेकानंद पांडे और पडरौना विधायक मनीष जयसवाल ने भी भारत की महान प्राचीन गौरवशाली परंपराओं को सहेजने के प्रयास की प्रशंसा की ।लोक मंजरी के अध्यक्ष विश्वमित्र भट्ट ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से लोक मंजरी नामक यह संस्था स्थानीय स्तर पर भारत की विलुप्त हो रही परंपराओं को सहेजने और उनके संरक्षण की दिशा में अनेकों उल्लेखनीय कार्य कर रही है। उसी क्रम में कप्तानगंज में कजरी उत्सव का आयोजन किया गया था कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन संस्था के कोषाध्यक्ष चंदन कुमार गौड़ संयोजक ज्ञानवर्धक गोविंदराव और महामंत्री राम दरस शर्मा ने प्रकट किया इस अवसर पर जेपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राम प्रसाद एडवोकेट जयराजसिंह उदय भान सिंह मोहम्मद मुस्ताक हेमंत मिश्रा मानवेंद्र पाठक गौतम सिंह हरेंद्र सिंह राम ज्ञान रविंद्र गौड़ सुरेंद्र गौड़ आशुतोष मिश्र सगीर अहमद प्रिंस जायसवाल प्रिंस मद्धेशिया अदालत प्रसाद अवधेश कृष्ण मणि तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}