महराजगंजउत्तर प्रदेश

एटीएम बदलकर ठगी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार।

पनियरा।एटीएम बदलकर ठगी करने बाले दो अभियुक्त गिरफ्तार। मिली जानकारी के अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रजौड़ा पंजूम निवासी ममता देवी पत्नी योगेंद्र साहनी ने ग्राम रजौड़ा थाना पनियरा पर एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि उनके खाता संख्या- 2960 101000 93 539 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते से एटीम बदलकर फ्रॉड किया गया है। इस संदर्भ में प्रार्थना पत्र प्राप्त करते ही थानाध्यक्ष पनियारा द्वारा मुकदमा अपराध संख्या-291/23,धारा-420 भादवी में अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना स्थानीय व साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर घटना के अनावरण हेतु लगाई गई थी।मुखबिर के जरिए पता चला कि दो व्यक्ति जो एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करते हैं। वह एक बोलेरो से मुजुरी की तरफ से आ रहे हैं। सूचना पर विश्वास कर क्षेत्र में मौजूद थानाध्यक्ष पनियरा को उक्त सूचना से अवगत कराया गया। मुखवीर की सूचना व निशानदेही पर गाड़ी के आते ही उसे घेरकर रोका गया तो गाड़ी चला रहे व्यक्ति हड़बड़ा कर गाड़ी का फाटक खोलकर भागना चाहा।उसे मौके पर ही पुलिस रविवार को लगभग 6 बजे करमहिया नहर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। दोनो व्यक्तियों से नाम पता व भागने का कारण पूछा गया तो इधर उधर की बाते करने लगे परन्तु उनकी बातो में तालमेल न होने के कारण पुलिस ने कड़ी की तो गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम उग्रसेन चौरसिया पुत्र रामवृक्ष चौरसिया निवासी कस्बा संग्रामपुर तेकवार, थाना खजनी, गोरखपुर बताया । जिसकी उम्र 23 वर्ष बताया गया तथा दूसरे ने अपना नाम राहुल राजभर पुत्र लाल बिहारी ग्राम बरडाड थाना मुण्डेरवा बस्ती उम्र 26 वर्ष बताया। दोनो ने भगाने का कारण बताया कि हम लोग ए0टी0एम0 बदलकर धोखाधड़ी करते हुए ए0टी0एम0 से पैसा निकालना व ए0टी0एम0 से खरीददारी कर लोगो को क्षति पहुंचाते है । जामा तलाशी लेने पर एटीम व अन्य ठगी के समान प्राप्त हुए। जिनका विवरण बरामदगी मे है। दोनो व्यक्तियों से इतनी संख्या में ए0टी0एम0 जो उनके नाम से नही है।, के बारे में पूछा गया तो बता रहे है कि साहब, हमने ये ए0टी0एम0 लोगो से धोखाधड़ी कर प्राप्त किया है। जिसका उपयोग नया ए0टी0एम0 बदलने के बाद इन पुराने ए0टी0एम0 को उन लोगो को देने में प्रयोग करते है। हम लोग महराजगंज जनपद के बड़े कस्बो सोनौली, कोल्हुई, फरेन्दा, महराजगंज, निचलौल व अगल बगल के जनपद कुशीनगर, देवरिया, बस्ती सिद्धार्थनगर, सन्तकबीरनगर में भी जाकर घटना करते है। इस मौके पर उपस्थित उ0नि0 देवेन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष पनियरा आनन्द कुमार गुप्ता राम कृपाल धर्मेन्द्र सिंह विश्वजीत पान्डेय ,आलोक पान्डेयप्रफुल्ल यादव ,सत्येन्द्र मल्ल साइबर कृष्णा सिंह रामचरन सरोज राघवेन्द्र प्रताप सिंह,जनेश्वर सिंह इंतियाज अंसारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}