आशियाने की चाबी पाकर खुशी से चमक उठे लाभार्थियों के चेहरे।
परसामलिक ।प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत नौतनवा विकास खंड अंतर्गत कई ग्रामसभाओं में गृह प्रवेश एवं चाभी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिन शुक्रवार को नौतनवा विकास खंड अंतर्गत ग्रामसभा बेलहिया, अमहवा, जिगिनहवा,मनिकापुर, महदेईया,असुरैना,बभनी, कोहरगड्डी, पडौली, तरैनी, गंगवलिया निपनिया, विषखोप, सीहाभार, भगतपुरवा,रेहरा, सेवतरी, सेखुआनी, बड़हरा, लुठहवा, भगवानपुर, जारा समेत अन्य ग्रामपंचायतो में स्थित पंचायत भवन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाभार्थियों से संवाद व गृह प्रवेश और चाभी वितरण समारोह का सजीव प्रसारण किया गया। इसी क्रम में सभी ग्रामसभाओं में ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव द्वारा फीता काटकर गृहप्रवेश कराते हुए आवास की प्रतीकात्मक चाभी सौंपा गया।आवास की चाभी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। क्षेत्रीय विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि पहले भी सरकार रही, लेकिन किसी भी योजना के लाभार्थी से संवाद स्थापित नहीं किया गया। देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बात करते हैं। ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने कहा कि भाजपा सरकार में योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है। भाजपा के जनकल्याणकारी नीतियों से विपक्षी दल अपना आपा खो बैठे है इसलिए निराधार आरोप लगा रहें है। लेकिन आगामी चुनावों में जनता इनका जबाब देने के लिए तैयार बैठी है।इस दौरान प्रधान मुफ्ती अख्तर रजा, रामबचन सहानी, गणेश मद्धेशिया, ओमप्रकाश,राकेश पटेल जितेंद्र वर्मा, अनिल कुमार, जितेंद्र चौहान, पिंटू मद्धेशिया, बृजेश, बैजनाथ यादव, भोलेंद्र मिश्रा, उमेश प्रजापति, उमेश यादव, राजू पासवान, बच्चू सिंह, विजय मद्धेशिया, मोहन, कुमार आदि मौजूद रहे।