डीएम की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों से संबंधित बैठक

जौनपुर । डीएम की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों से संबंधित बैठक । कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई ।बैठक में जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री के कार्य, सीमास्तंभ के कार्यों की प्रगति, एग्री स्टैक, अंश निर्धारण आदि कार्यों की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी सरकारी जमीन, झील आदि पर अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए। फार्मर रजिस्ट्री में जिन भी गांव में प्रगति अच्छी नहीं है उसको प्राथमिकता पर रखकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी से कहा कि फार्मर रजिस्ट्री अथवा राजस्व कार्यो के निर्वहन के दौरान यदि किसी को कोई समस्या आ रही हो तो अवगत अवश्य कराएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।