कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप।

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर।* हनुमानगंज गांव के सामने नारायणी नदी के छितौनी बांध स्थित ठोकर के जीर्णोद्धार कार्य में भ्रष्टाचार की जानकारी होने पर रविवार को कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल छितौनी बांध की ठोकर का जायजा लिया।छितौनी बांध के किमी. 9.752 पर बने ठोकर व अप व डाउन स्ट्रीम को बोरियों में मिट्टी भरकर नीचे बेस बनाने के बाद बोल्डर को सात लाख 91 हजार की लागत से बनाया गया। इस ठोकर का निरीक्षण जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने 9 जून को किया था। बाढ़खंड के अधिकारियों ने ठोकर की मजबूती के बारे में मंत्री को मानचित्र के माध्यम से जानकारी दी थी। मंत्री के जाने के महज 15 दिन के भीतर ही बिना बाढ़ व मानसून के ही ठोकर का डाउन स्ट्रीम का बोल्डर लगभग 40 मीटर धंस कर नदी में समाहित हो गया। मौके पर पहुंचे जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा कि इस सरकार में लूट खसोट चारों ओर मचा है। ठोकर पुनर्स्थापना के कार्य में बाढ़खंड के अधिकारी व ठीकेदारों ने जनता के पैसे का दुरुपयोग किया है। कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से बने ठोकर की नोज का डाउन स्ट्रीम के बोल्डर एक पखवाड़े पहले ही बिना मानसून के आए वर्षा की फुहार से ही धंस गया। इससे प्रमाणित करता है कि यह कार्य मानक के विरुद्ध कर सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है। इस अवसर पर तारकेश्वर सिंह, परशुराम यादव, संजय पांडेय, संदीप शर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, संजय गौड़, राधेश्याम कुशवाहा, सर्वजीत गिरी, दिलीप सिंह श्रीनेत, राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।