सोशल मीडिया पर लड़की के साथ अमर्यादित पोस्ट के मामले में आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल।

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक युवक के द्वारा सोशल पर अमर्यादित पोस्ट करना भारी पड़ गया। खड्डा पुलिस ने लड़की की मां के तहरीर पर युवक के विरुद्ध छेड़खानी, पाक्सो एक्ट सहित आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।खड्डा थाना क्षेत्र के एक गाँव की रहने वाली किशोरी व दुसरे समुदाय के युवक के साथ नजदीकी का सोशल मिडिया पर एक तस्वीर वायरल होने लगी जिसमें गन्ने के खेत में एक युवक का लड़की के साथ फोटो दिख रहा था। खुद लड़के ने अपने फेसबुक एकाउंट से अमर्यादित पोस्ट की जो तस्वीर अपलोड होने के बाद वायरल हो गई। लड़की की मां ने पुलिस को तहरीर देकर गाँव के ही दूसरे समुदाय के आरोपी युवक को नामजद करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने आरोपित गौस आलम उर्फ गोलू के विरुद्ध छेड़खानी, 7/8 पाक्सो एक्ट सहित 67 आईटी में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। एचएचओ अमित शर्मा ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।