संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत।

बीरेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट
धानी। ब्लाक धानी के ग्राम सभा करमहां निवासी एक व्याक्ति की ईंट के भट्टे पर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी ।पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लाक धानी थाना बृजमनगंज के ग्राम सभा करमहां निवासी राजेश गुप्ता पुत्र चंदिका उम्र 47 वर्ष प्रतिदिन गांव के करीब अनीस ईंट भट्टे पर काम करने जाता था । रोज की भांति शुक्रवार को भी काम करने गया था। कि सुबह दस बजे काम करते वक्त अचानक बेहोश होकर गिर गया ।और मौत हो गया , इसकी सूचना परिजन को मिलते ही राजेश गुप्ता की पत्नी पूजा देवी रोने पीटने लगी इनके तीन बेटी और एकबेटा अंकिता 15 वर्ष, अनकिकता 12 वर्ष, अमिता 8 वर्ष, अंश 6 वर्ष पूजा देवी पत्नी ने बताया मेरे पति का मारे अनीस के भ्ठटे पर ही हुआ है । अपने बचाव के लिए मेरे घर पर पहुंचा दिया गया।सूचना पर पंहुची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया ।