विधायक वीरेन्द्र के स्व पिता इंद्रासन चौधरी की 15 वीं पुण्यतिथि पर जुटे कांग्रेसी।

पुरन्दरपुर।रविवार को दिन में सुबह लगभग आठ बजे काग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष एवं फरेन्दा विधायक वीरेन्द्र चौधरी के आवास सिंहपुर अयोध्या के पास उन्ही के बगीचे में उनके पिता स्व इन्द्रासन चौधरी की समाधि पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया उनकी 15 वीं पुण्य तिथि पर उनको श्रदासुमन पुष्प अर्पित करने के लिये अन्य जिलो से कांग्रेसी नेता भी आये सभी ने स्व इन्द्रासन चौधरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रदांजलि दी उससे पहले विधायक वीरेन्द्र चौधरी उनके भाई प्रदीप चौधरी ,विनोद चौधरी ,डॉ अजय सिंह चौधरी एवं परिवार की महिलाये अन्य परिजनो ने भी समाधि पर पहुंच हिन्दू रीति रिवाज से पुजा अर्चना कर समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी इस दौरान विधायक चौधरी ने पिता को याद करते हुए कहा की पिता का साया जिस पर होता है। वो बहुत भाग्यशाली होता है मै और मेरा पूरा परिवार स्व पिता जी के बतायें रास्ते पर ही चल रहे है पिता के बताये हुये रास्ते पर चलने वाले लोग हमेशा सफलता की ओर बढ़ते है पिता हर व्यक्ति का भगवान होता है। पिता का सम्मान और सेवा करना हमारा कर्तव्य है।साथ ही साथ जिम्मेदारी है जिस पर पिता का आर्शीवाद हो वो हर मुश्किल से मुश्किल कार्य आसानी से कर लेता है |उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित प्रकोष्ठ अलोक प्रसाद,प्रदेश महासचिव राहुल राय ,जिलाअध्यक्ष मऊ ,इन्तखाफआलम,जिला प्रवक्ता मऊ,पूजा राय,कांग्रेसी नेता मनोज सिंह,जितेन्द्र सिंह सोलंकी,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट विजय सिंह , प्रेम सिंह,स्टेट कार्डीनेटर अकरम प्रेमियर,जिला उपाध्यक्ष देवरिया वरूण कुमार राय,प्रधान राजू,सिंह पूर्व जि.प.स.समाजसेवी डॉ राम नरायन चौरासिया,दिवाकर सिंह ,पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि बबलू चौधरी,जिला सचिव हनुमान प्रसाद,अमरमणि पासवान,परशुराम ,शिवाजी राव,प्रभाकर द्विवेदी ,हदय नरायन पांडेय,प्रधान विनोद चौधरी रामनुज यादव एवं विधान सभा के दर्जनो प्रधानगण समेत क्षेत्र की सैकड़ो की संख्या मे क्षेत्रीय जनता ने पहुच कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।