रामग्राम सांस्कृतिक मेला में भोजपुरी गायकों ने बांधा समां जमकर झूमे श्रोता।
आशुतोष कुमार की रिपोर्ट
परसामलिक।मित्र राष्ट्र नेपाल के नवलपरासी स्थित हॉट बाजार में रामग्राम नगरपालिका वड़ा नं. 2 कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित प्रथम रामग्राम सांस्कृतिक मेला को भव्यता देने के लिए 11 वे दिन यानी बीती रात्रि भोजपुरी गायक शिल्पी राज व विजय चौहान की बेजोड़ प्रस्तुति देख हजारो की संख्या में आए दर्शक झूम उठे। वही टिकटॉक स्टार प्रीति पासवान व रेबिका अधिकारी ने भी बेहतरीन डांस कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
नवल परासी में आयोजित प्रथम रामग्राम सांस्कृतिक मेला आयोजन समिति के द्वारा मेला को आकर्षण बनाने के लिए भोजपुरी दुनिया की सुपर स्टार शिल्पीराज व विजय चौहान को आमंत्रित किया गया था। जैसे ही दोनों की जोड़ी मंच पर पंहुची तो हजारों की संख्या के आये दर्शकों ने जोरदार ताली बजा स्वागत किया। शिल्पी राज ने ए राजा जी एगो पुण्य कई द अपने ही हाथे हमार खून कई द गाना गाया तो दर्शक झूम कर डांस करने लगे। उसके बाद विजय चौहान व शिल्पीराज की जुगुल जोड़ी ने नदी बीच नैया डोले, गोर बानी राजा करिया हो जाइब, काला साड़ी, पियर फराक वाली समेत अन्य भोजपुरी गानो की बेजोड़ प्रस्तुति कर गायकी से समा बांध दिया। वही नेपाल की टिकटॉक स्टार प्रीति पासवान व रेबिका अधिकारी ने भी बेहतरीन डांस कर जलवा बिखेरा। इस अवसर पर वड़ा अध्यक्ष नीरज रौनियार, मंच उदघोषक विकास भट्टराई, भोजपुरी गायक राजा भोजपुरिया, आरजे उमेश कुमार, सुरेश यादव, ज्ञानेश्वर साहनी समेत अन्य मौजूद रहे।