महराजगंजउत्तर प्रदेश

रक्त दान शिविर का आयोजन कल

आकाश काश्यप की रिपोर्ट 

ठूठीबारी महराजगंज :- होप एन्ड हेल्प वेलफेयर सोसायटी ठूठीबारी विकास मंच के तत्वधान में दिन रविवार को ठूठीबारी के शिशु विद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा । जिसमें रक्तदान शिविर में होप एन्ड हेल्प वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों व ग्रामीण सहित आदि लोग बढ़ चढ़ कर महा रक्तदान शिविर का हिस्सा बनेंगे। यह संतुष्टि आपके जीवन मे खुशी का संचार करती है । आपकी ओर से की जाने वाली रक्तदान मरीजो के जीवन बचाने का काम आएगी । जिसमे सहयोगी संस्थान गोरखपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक , सुध्यानहानी रक्त कल्याण समूह बड़हलगंज आदि मौजूद रहेंगे । होप एंड हेल्प वेलफेयर सोसायटी ठूठीबारी विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष रौनियार आजाद ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ठूठीबारी के शिशु विद्यालय में सुबह 10 :30 बजे से शाम 6 बजे तक कि जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}