अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आनंद नगर रेलवे स्टेशन का पीएम ने किया वर्चुअल शिलान्यास ।

फरेंदा ।अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास एवं 1500 रोड, ओवर ब्रिज, अंडरपास का उद्घाटन व शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल किया।
महराजगंज जिले का आनंद नगर रेलवे स्टेशन का भी चयन अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हुआ है, जिसका शिलान्यास देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल किया।साथ ही आनंद नगर स्टेशन परिसर में कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री व अन्य अतिथियों का रेलवे द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही विभिन्न स्कूली छात्रों द्वारा लघु नाटिका व राष्ट्र भक्ति गीतों का मंचन का किया गया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा स्कूली बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।
जिले के सांसद एवं केंद्रीय वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि देश के बड़े स्टेशन का रिडेवलपमेंट पहले चरण में किया जा रहा है, मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि देश हमारा हर क्षेत्र में विकास कर रहा है, देश में आज बंदे भारत समेत बहुत सारी आधुनिक सुविधाएं युक्त ट्रेन चलाई जा रही है, देश के प्रधानमंत्री ने विकसित भारत का संकल्प पूरा करने में लगे हैं, मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि देश को आज फिर से तीसरी बार मोदी सरकार बनाने कि जरुरत है आप सभी के सहयोग से फिर से तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है, मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है चाहे वह वित्त का क्षेत्र हो रक्षा क्षेत्र, रेल का क्षेत्र हो या धर्म का मामला हो, मोदी सरकार ने जो कहा हो वो कर के दिखाया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीजेपी पूर्व विधायक फरेंदा बजरंग बहादुर सिंह, पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल, बीजेपी नेता विवेका पांडेय, प्रमोद तिवारी, एडीआरएम विक्रम सिंह, राकेश कुमार भारती, जितेंद्र कुमार, राजकुमार, स्टेशन अधीक्षक मो. सगीर खान, शिशु ओम दीक्षित, मधुरंजन शाह, प्रवीण चौधरी, वीरेंद्र कुमार यादव, संजय कुमार, अवधेश श्रीवास्तव सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।