युवक ने गले में फंदा लगाकर की आत्म हत्या।
असहद अली अंसारी की रिपोर्ट
पनियरा।थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेलटिकरा सोईया टोला निवासी ईश्वर सहानी पुत्र स्व राजाराम सहानी उम्र 35 बर्ष ने शनिवार की शाम को बेलटिकरा जंगल में सागौन के पेंड़ पर चढ़कर गले में फंदा लगाकर अपनी लीला खत्म कर ली सुबह जब जंगल में तैनात फारेस्ट गार्ड गस्त के लिए जंगल में गये तो युवक को फंदे से लटकता देख बेलटिकरा के लोगों को बुलाया और पहचान कराया तो ईश्वर सहानी के रुप में लोगों ने पहचान किया उसके बाद परिजन मौके पर आये और पुलिस को सूचना दिया गया । थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचकर लाश को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला महराजगंज भेज दिया।
मृतक पत्नी ने थाने में तहरीर दिया है जिसमें लिखी है कि मेरे पति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था उनका गोरखपुर से ईलाज चल रहा था शनिवार को शाम को वह कहीं से शराब पीकर घर आये और फिर घुम्ने निकल लिए देर रात तक नहीं आये हम लोग बहुत तलाश किये सुबह बेलटिकरा जंगल में पेड़ से लटकती उनकी लास मिली ।मृतक ईश्वर सहानी चार भाई थे जो सभी अलग-अलग रहते हैं पिता की मौत पहले हो चुकी है ।मृतक के तीन लड़की व एक लड़का है।