110 बोरी धान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार ।
ठूठीबारी । पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशानुसार में अवैध तस्करी रोकथाम के दृष्टिगत में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी निचलौल अनिरुद्ध कुमार के पर्यवेक्षण में ठूठीबारी थानाध्यक्ष कंचन राय के नेतृत्व में ठूठीबारी पुलिस टीम द्वारा दिन सोमवार को समय 12:20 बजे गड़ौरा कडजा मार्ग पर एक नफ़र अभियुक्त के कब्जे से 110 बोरी धान वजन लगभग 46 क्विंटल मय एक अदद ट्रेक्टर पावर ट्रैक 435 मय एक अदद ट्राली के अंर्तगत धारा 110 कस्टम एक्ट में गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर दाखिला कर अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय निचलौल के लिए रवाना किया गया । अभियुक्त की पहचान अली हुसैन पुत्र होसिल निवासी चटिया थाना ठूठीबारी जाना गया । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना ठूठीबारी ,कांस्टेबल राकेश कुमार सिंह थाना ठूठीबारी रहे ।