महराजगंज

भव्य कलश यात्रा के साथ श्री हनुमंत महायज्ञ एवं संगीतमयी रामकथा का आयोजन।

कोल्हुई ।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम वेलौही हनुमान मंदिर परिसर से मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ नौ दिवशीय श्री हनुमंत महायज्ञ एवं संगीतमयी रामकथा का शुभारंभ हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में कन्याओं, महिलाओं ने कलश में जल भरा तथा यज्ञाचार्य ने कलश स्थापित कराकर यज्ञ का शुभारंभ कराया।हनुमान मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गया था। यहां से मंगलवार दोपहर बाद भव्य कलश यात्रा निकाला गया। महिलाएं सिर पर कलश रखकर जमंगल गीत गाते हुए आगे बढ़ी तो भक्ति की बयार बहने लगी। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जय हनुमान व जय श्रीराम के जयघोष से वातावरण भक्ति मय हो गया। जुलूस में चल रहे बैंडबाजा व सजाई गई झांकी कलश यात्रा के आकर्षण के केंद्र रहे। कलश यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर पूरे कोल्हुई बाजार होते हुए लोटन घोंघी नदी पर पहुंची। जहां कलश में जल भरा गया।

और यज्ञकर्ता सच्चितानंद जी महराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना करा कर यज्ञ का शुभारंभ कराया।
इस यज्ञ के कथावाचक अयोध्या के वैश्णवी जी रामायणी के द्वारा संगीतमय रामायण कथा प्रत्येक दिन शाम 8 बजें से रात्रि 12 बजे तक होना निश्चित हुआ है। तथा अयोध्या के रामलीला मंडल द्वारा रामलीला का आयोजन भी किया गया है।इस अवसर पर अखिलेश मिश्रा, बैजनाथ मिश्रा, महेंद्र राय, ग्राम प्रधान सनोज ,जयप्रकाश मिश्रा, ध्रुव मिश्रा ,राहुल लाल जी जयसवाल, मथुरा प्रसाद, टिकोरी प्रसाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}