बारात में डीजे बजाने को लेकर मारपीट,पंद्रह का हुआ शान्ति भंग चालान।
सुनील पांडेय की रिपोर्ट
कोल्हुई ।स्थानीय थाना क्षेत्र के जंगल गुलरिहा निवासी बेचू यादव के घर से शनिवार को कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम चंदनपुर निवासी दुर्गेश के घर बारात आयी थी और डीजे पर डांस को लेकर जमकर बवाल हो गया ।बारात आने के बाद द्वार पूजा के समय कुछ बाराती डांस को लेकर गांव वालों व घरातियों के साथ धक्का मुक्की करने लगे।देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गयी।सूचना मिलते ही मौके पा पहुची पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर किया और करीब पंद्रह लोगो को थाने उठा लायी।रविवार को इस सभी के खिलाफ शांतिभंग की करवाई करते हुए चालान कर दिया।इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई महेंद्र यादव ने बताया कि शनिवार की रात चंदनपुर गांव में आर्केस्ट्रा पर डांस के दौरान घर आती और बराती में बवाल हो गया था जिसको देखते हुए पुलिस ने 15 लोगों को शांति भंग में चालान कर दिया है।