बड़हरा में नमाज के दौरान सुन्नी व देवबंद के बीच विवाद।

असहद अंसारी की रिपोर्ट
पनियरा क्षेत्र में एक तरफ जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुशी खुशी ईद-उल अजहा की नमाज अदा कर देश की सलामती के लिए दुआएं मांगी वहीं जंगल बड़हरा में सुन्नी व देवबंद मुस्लिमों के बीच नमाज को लेकर काफी विवाद हो गया जहां वृहस्पतिवार से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।मिली जानकारी के अनुसार जंगलबड़हरा में सुन्नी मुसलमानों का ईदगाह है जहां बड़हरा के मुस्लिम ईद और ईद-उल फितर की नमाज पढ़ते आ रहे हैं। वहीं बगल के गांव वालों का ईदगाह न रहने से बड़हरा के मुसलमानों से गुजारिश कर नमाज़ पढ़ने लगे कुछ दिन गुज़र जाने के बाद वह लोग ईदगाह में आधा का हिस्सा मांगने लगे तो दोनों पक्षों में सुलह समझौता हुआ जिसमें यह तय हुआ कि ईद की नमाज़ पहले देवबंदी मुस्लिम पढ़ेंगे और बाद में सुन्नी मुस्लिम और ईदुल अजहा बकरा ईद में पहले सुन्नी मुस्लिम पढ़ेंगे और बाद में देवबंदी इसी सर्त पर दोनों पक्षों में समझौता हुआ था इसी समझोते के तहत ईद-उल अजहा बकरा ईद की नमाज पहले सुन्नी मुस्लिम पढ़ें और जब नमाज समाप्त हुआ तो देवबंद के इमाम जैसे ही मेंबर पर पहुंचे कि तैस में आकर कुछ बोल गये उसी बात को लेकर कुछ विवाद शुरू हो गया गनीमत रहा कि मौके पर पुलिस तैनात रही विवाद को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराई और यह जानकारी आला अधिकारी को दी जिससे मौके पर एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्रा व सीओ सदर अजय सिंह चौहान व थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया वहीं ईमाम मौलाना इल्ताफ सहित तीन लोगों को पुलिस उठाकर थाने ले गई जहां शांति भंग में चालान कर दिया। क्षेत्र में कुछ सरारती किस्म के मौलाना हैं जो आये दिन दोनों पक्षों को गुमराह कर विवाद कराते रहते हैं।
पनियरा क्षेत्र में इस्माईलिया जामा मस्जिद पुरानी ईदगाह पनियरा,बभनौली,अटकहिया,बरगदवां,धंगरहवा,कौवाढोंढ़,गिरगिटियां,मौलगंज सहित तमाम जगहों पर ईद-उल अजहा की नमाज अदा की गयी जहां भारी पुलिस बल तैनात रही।
पनियरा में ईदुल अजहा की नमाज मौलाना अशरफ़ अली नूरानी ने पढ़ाई नमाज के बाद देश की सलामती के लिए जहां दुआएं मांगी गयी वहीं बारिश के लिए भी दुआएं मांगी गयी ।
नमाज़ बाद अपने अपने घरों पर जाकर कुर्बानी की गई और रिस्तेदारों व मित्रों को बुलाकर सेवईयां खिलाई गई और कुर्बानी की शीरनी भी खिलाई गई। वहीं घर छोटे छोटे बच्चों ने खुब खुशी मनाई।इस मौके पर थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह मय फोर्स, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि इन्द्राशन यादव, पूर्व प्रधान राजेश पाल,पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी अर्जुन कुमार मौर्य ,हल्का लेखपाल,नईम अहमद, रमजान अली अंसारी,जमकाल,शहीद अहमद,हासिम अंसारी, मौलाना नूरुल होदा मिसबाही, मौलाना वकील अंसारी, हाफ़िज़ यासिन,अली अहमद,जमाल अहमद,सोनू खान,असहद अली अंसारी,हाजी वसीउल्लाह खां, नसीरुद्दीन अंसारी,जाहिद अंसारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।