पुलिस अधीक्षक ने खड्डा थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण,

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
खड्डा, कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मंगलवार की दोपहर खड्डा थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय सहित मालखाने आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मंगलवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल खड्डा थाने पहुंचे और थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या/बलवा से सम्बन्धित रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का भी अवलोकन किया। उन्होंने अभिलेखों को उचित रख- रखाव हेतु निर्देशित किया।जनसुनवाई रजिस्टर का अवलोकन करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों का शत-प्रतिशत अंकन करने तथा समस्या का निस्तारण करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के संबंध में फरियादियों से निरन्तर फीडबैक प्राप्त कर रजिस्टर में अद्यतन करने हेतु निर्देशित किया और स्वयं प्रभारी निरीक्षक को फीडबैक लेने के लिए निर्देशित किया। महिला हेल्प डेस्क, निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु दिशा निर्देश दिये। आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए समयबद्ध/गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु दिशा निर्देश दिये। एसपी ने मालखाने में रखे बलवा ड्रिल से सम्बन्धित उपकरणों की साफ सफाई करा कर रखने हेतु निर्देशित किया जिससे आवश्यकता पड़ने पर उनका तत्काल उपयोग किया जा सके। लावारिश वाहन/माल की सूची बनाकर नीलामी की प्रक्रिया नियमानुसार अतिशीघ्र कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा से आगामी त्यौहारों बकरीद, श्रावण मास में होने वाले कांवड़ यात्रा आदि को शांन्ति एवं सकुशल संम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने परिसर और थाना कार्यालय के साफ-सफाई की प्रशंसा करते हुए प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा को शाबाशी दी।