बाबा साहब के योगदान से अभिभूत हूं – वीरेंद्र चौधरी
महराजगंज । फरेन्दा 6 दिसंबर बाबा साहब डॉ अंबेडकर के 68 वे परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज परेन्दा तिराहे पर अंबेडकर महासभा द्वारा भीमसेन गौतम की अध्यक्षता में विशाल श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वीरेंद्र चौधरी ने कहा बाबा साहब ने राष्ट्र को जो योगदान दिया है उसे मैं अभीभूत हूं दुनिया में बेहतरीन संविधान देने के लिए बाबा साहब को हर क्षण याद करूंगा। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि नगर के अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा बाबा साहब का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। महासभा के अध्यक्ष भीमसेन गौतम ऐलान किया बाबा साहब के नाम से पूर्वांचल की सबसे बड़ी लाइब्रेरी खोलकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी जी एवं विशिष्ट अतिथि नगर के चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश जायसवाल जी थे । कार्यक्रम को युवराज कुमार,गंगा पासवान , आर एल मौर्य जी ,अमरीश राव लल्लन , संजय राव, सुरेमन नेता, भीम प्रताप नेता,महेंद्र कुमार, लाल जी भारतीय, गणेश कुमार जी।कृष्ण कुमार,प्रधान,दयानंद राव, दिनेश चंद्र जी प्रधान, महेंद्र भारती आदि ने संबोधित किया।