महराजगंजउत्तर प्रदेश

भाई ने बहन को मारा चाकू मेडिकल कालेज रेफर

मनोहर सिंह की रिपोर्ट 

घुघली ।महाराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के गौनरिया बाबू में बाइक पर सवार लड़की पर बाइक चला रहे युवक द्वारा चाकू से हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । इस मामले में लड़की बुरी तरह घायल हो गई आस पास के ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए हस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने लड़की को गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। घटना समय दोपहर 12:00 बजे के लगभग बताया जा रहा है । सूत्रो से मिली
मिली जानकारी के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के हरखपूरा निवासी हमलावर सूरज हीरो डीलक्स बाइक से अपनी बहन को बैठा कर गोनरिया स्थित महाराजगंज रजवल की पटरी पकड़कर बल्लो खास के तरफ जा रहा था। अचानक बाइक रोककर लड़की पर चाकू से हमला कर दिया। युवती पर चाकू से हुए हमले के बाद लड़की के चीख सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया। जिसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल लड़की को अस्पताल भेजा। हमलावर युवक को हिरासत में पुलिस ने ले लिया।
लड़की का भाई नाराज था। लड़की का किसी लड़के से प्रेम हो गया था। सूरज ने अपनी बहन को कई बार कहा कि जिस लड़के से बात करती हो उसे अपना संबंध तोड़ लो। लेकिन कई बार कहने पर लड़की नहीं मानी। तो सूरज ने अपनी बहन को किसी बहाने से महाराजगंज ले गया और इस घटना का अंजाम दिया। पुलिस ने लड़के को गिरप्तार कर आगे की कारवाही मे जुटी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}