कुशीनगरउत्तर प्रदेश

नि:क्षय मित्र बन,टीबी मुक्त अभियान में निभाये भागीदारी:सीएमओ

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट

,कुशीनगर।प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सीएचसी हाटा के परिसर में सोमवार को टीबी रोगियों को गोद लेने का कार्यक्रम वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र द्वारा आयोजित किया गया जिसमें नगरपालिका परिषद के वरिष्ठ समाजसेवी रमेश भारद्वाज द्वारा दस टीबी मरीजो को गोद लेकर उन्हें प्रोटीनयुक्त आहार दिया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बतैर मुख्य अतिथि सीएमओ कुशीनगर डॉ0 सुरेश पटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के अभियान को सफल बनाने में हम सभी को अपनी भागीदारी देना सुनिश्चित करना चाहिये। उन्होंने कहा कि टीबी रोगियों को दवा के साथ पौष्टिक आहार की भी जरूरत पड़ती है ऐसे में हम नि:क्षय मित्र बनकर उन्हें गोद लेकर उनका इलाज चलने तक प्रतिमाह पोषण की पोटली देकर टीबी मुक्त अभियान में अपनी भागीदारी दे सकते है। डॉ0 पटारिया ने कहा कि जनपद में टीबी रोगियों को गोद लेने के अभियान में टीबी यूनिट हाटा अग्रणी है इसके लिये मैं विशेषकर एसटीएलएस आशुतोष मिश्र के कार्यो की प्रशंसा करते हुये उन्हें साधुवाद देता हूँ।
गोद लेने वाले वरिष्ठ समाजसेवी रमेश भारद्वाज ने कहा कि टीबी रोगियों को गोद लेना पुनीत का कार्य है। मैं इसके लिये खुद को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे यह सुअवसर प्राप्त हुआ। मैं जब तक रोगियों को दवा चलेगा तबतक प्रतिमाह प्रोटीनयुक्त आहार जैसे-भुना चना,गुड़,सत्तू,मुंगफली का दाना,गजक,प्रोटीन पाउडर देता रहूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी डॉ0 अमित कुमार ने कहा कि टीबी रोगियों को नियमित दवा के साथ पौष्टिक आहार लेना चाहिये जिससे वे जल्द टीबी रोग को मात देकर स्वस्थ हो सकते है।
कार्यक्रम का संचालन एसटीएलएस आशुतोष मिश्र तथा अतिथियो के प्रति आभार एसटीएस राजीव राय के ज्ञापित किया।
इस दौरान डॉ0 वी0 प्रसाद,डॉ0 विजय प्रकाश यादव,एमोटीसी डॉ0 अजय कुमार सिंह,डॉ0 सुनील कुमार निषाद,डॉ0 प्रशांत मल्ल,डॉ निधि उपाध्याय,डॉ0 प्रियंका सिंह,डॉ0 विनीता कुशवाहा,वरिष्ठ लिपिक अरविन्द द्विवेदी,नीलमणि यादव,सत्यप्रकाश रावत, लालसाहब सिंह,राजकुमार चौधरी,विश्वमित्र गुप्ता,देवेंद्र प्रताप सिंह,सतीश सिंह,युवा समाजसेवी पंकज श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र गौड़,विपिन अग्रवाल, ओम भारद्वाज,अरविन्द त्रिपाठी,ब्रजेश उपाध्याय, राजेन्द्र सिंह,चीफ फार्मासिस्ट अरविंद सिंह,जयप्रकाश गुप्ता,सुबोध उपाध्याय,सन्तोष कुमार,मुनीब,किरन चौहान, किरन कुशवाहा,सिमरिखा देवी,ईशरावती बर्नवाल,सीमा त्रिपाठी,शोभा देवी आदि उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}