धूमधाम से मना महाराजा सुहेलदेव राजभर का विजय दिवस ।
महराजगंज। सिसवा बाजार नगर पालिका के भरपटिया टोले पर महाराजा सुहेलदेव राजभर का विजय दिवस राजभर समाज के लोगो के बीच में मनाया गया। जिसमें हजारों संख्या में राजभर समाज के लोगों द्वारा महाराजा सुहेलदेव राजभर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया विजय दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव राजभर हिंदू समाज सनातन धर्म भारत माता की रक्षा के लिए लड़ाई लडकर भारत के गौरव को मुगलों से बचाए रखा। आज उनके गौरवशाली इतिहास को भारतीय जनता पार्टी की सरकार में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा उनके नाम से महाराजा सुहेलदेव राजभर एक्सप्रेस ट्रेन, महाराजा सुहेलदेव राजभर विश्वविद्यालय डाक टिकट जारी किया और बहराइच में महाराजा सुहेलदेव राजभर मेडिकल कॉलेज , संग्रहालय और उनके भव्य मूर्ति का निर्माण कराया जा रहा है। जिला महामंत्री भाजपा पिछड़ा मोर्चा कार्यक्रम के संयोजक मदन राजभर ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव राजभर 1007 से 1077 कालखंड में जब मुगल आक्रांता भारत के तरफ इस्लामीकरण का विस्तार करना चाह रहे थे। उस समय उनके विजय रथ को रोक कर महाराजा सुहेलदेव राजभर ने मुगलों का भारत से भगाने का काम किया 10 जून को बहराइच के धरती पर सैयद सलार गाजी का सर धड़ से अलग कर मुगल आक्रांता को भारत से भगाने का काम किया जिसके कारण पूरे 175 वर्ष तक कोई मुगल आक्रांता भारत की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था महाराजा सुहेलदेव राजभर महान सनातन धर्म की रक्षा के लिए जाने जाते थे। हिंदू अस्मिता भारत माता की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राण के देने में कोताही नहीं की उस कालखंड में कोई भी सैयद सलार गाजी से लड़ने से भी डरता था। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में अमित अंजन उत्तर प्रदेश संगीत नाटय अकादमी सदस्य, भाजपा नेता अमरेंद्र मल्ल, पप्पू पुरी, जगदीश राजभर ने भी महाराजा सुहेलदेव जी के जीवन पर प्रकाश डाला उनके जीवन गाथा को समाज के लोगों को बताने का काम किया। कार्यक्रम का संचालन मनीष शर्मा ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से बंधन राजभर राजकुमार कुशवाहा अरूण पटेल शिवकुमार तिवारी सुशील मद्धेशिया रामेश्वर जयसवाल शेषनाथ राजभर बबलू राजभर दया राजभर दीपू राजभर और भारी संख्या में बहुसंख्यक राजभर समाज के लोग उपस्थित रहे ।