कुशीनगरउत्तर प्रदेश

दो बाइकों की जोरदार भीडंत कई घायल।

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट 

खड्डा, कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के खड्डा -पड़रौना मार्ग पर बगहवा इनार के समीप दो बाइकों के जबरदस्त भीड़त में पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहां ले जाया गया जहां गम्भीर स्थिति देख चिकित्सक ने चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।खड्डा कस्वा के वार्ड नं.4 निवासी फल विक्रेता संजय गुप्ता पुत्र लालसा गुप्ता 42 वर्ष सोमवार को बाइक से पत्नी सरिता देवी 39 वर्ष व पुत्र राज गुप्ता 07 वर्ष के साथ कप्तानगंज रिश्तेदारी में जा रहे थे अभी ज्योहीं वह खड्डा -पड़रौना मार्ग पर बघवा ईनार के आगे सड़क के बगल स्थित गन्ना क्रेशर मशीन की समीप पहुंचे की विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे हशमुल अली उम्र 33 वर्ष, निवासी भजनछपरा थाना खड्डा की मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई और इस दुर्घटना में उसकी मां आयशा 55 वर्ष सहित पांच लोग गम्भीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे जहां राहगीरों की भीड़ जुट गई। दूसरा बाइक सवार भी बड़हरिया गांव रिश्तेदारी से घर वापस आ रहा था। किसी ने एम्बुलेंस को सूचना दी जहां सभी घायलों को इलाज के लिए तुर्कहां सीएचसी ले जाया गया जहां संजय की हालत बेहद नाज़ुक देख जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं आयशा, हशमुल, सरिता देवी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। राज गुप्ता की स्थिति ठीक देख चिकित्सक ने इलाज कर घर भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}