दरवाजा तोड़ लाखों कीमत के जेवर सहित चोरों ने की चोरी।

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के रुद्रापुर गांव में रविवार की रात चोरों ने एक व्यक्ति के घर का दरवाजा तोड़कर आभूषण सहित नकदी की चोरी की है। जानकारी होने पर घर के स्वामी ने पीआरबी 112को सूचना देकर घटना की जानकारी दी। सुबह घर से कुछ दूरी पर एक खेत में टूटा हुआ बाक्स व कुछ सामान बिखरे मिले हैं। पीड़ित ने खड्डा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।रद्रापुर गांव निवासी उमाशंकर शर्मा के घर रविवार की रात घर के सभी सदस्य सो रहे थे कि घर के पिछे से घुसे अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोड़कर घर में रखे बाक्स व आलमारी को तोड़कर नकदी व जेवर पर हाथ साफ कर दिया। घर के स्वामी उमाशंकर शर्मा के अनुसार उनके साले छत्तीसगढ़ में रहते हैं उनकी शादी के गहने नथिया, टीका अन्य जेवर सहित उनके घर का लाखों कीमत के जेवर सहित केसीसी से निकाले रूपए जो आलमारी में रखे गए थे उसे तोड़कर उसमें रखे 60 हजार रुपए नकदी पर चोरो ने हाथ साफ कर लिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है। छानबीन की जा रही है।