महराजगंजउत्तर प्रदेश
डीएम ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन प्राइवेट अस्पताल के प्रबंधकों के साथ की बैठक।
जुबैर अहमद की रिपोर्ट
जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बैठक में निर्देश दिया कि सभी अस्पताल फायर फाइटिंग सिस्टम अग्निशमन प्रणाली के नियमों का पालन करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि फॉयर सेफ्टी के लिहाज से जो दिशानिर्देश निर्धारित किए गए हैं उसका कड़ाई से पालन हो। इसके अलावा अस्पताल भवन निर्माण संबंधी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण हो। कोई भी अस्पताल/ नर्सिंग होम बिना वैध अनुमति के संचालित नहीं होना चाहिए। अग्निशमन प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी ,डिप्टी सीएमओ डॉ राजीव यादव सहित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य व प्राइवेट अस्पताल के प्रबंधक उपस्थित रहे।