
निचलौल।,नगर पंचायत चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई है। और हर प्रत्याशी मैदान में आ गए हैं। इसी क्रम में भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के कर कमलों द्वारा हुआ। भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद अग्रहरी को भाजपा ने अपना सिंबल देकर चुनाव लड़ाने मे लगी। वही निचलौल मे चुनावी सरगर्मियां बढ़ गयी है । हजारों के तागत मे कार्यकर्ता एक होकर भाजपा के प्रत्यासी दुर्गा प्रसाद अग्रहरी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का दावा किया। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा देश व प्रदेश मे डबल इंजन के सरकार है। हर घर तक सरकारी सुविधाएं दी जा रही है। और हर घर तक योजनाए देखने को मिल रही है। नगर पंचायत मे भाजपा के प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद अग्रहरि को अपना एक वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाये ताकि नगर पंचायत निचलौल मे विकास हो सके। कार्यक्रम मे उपस्तिथि कार्यकर्त्ता सादर विधायक जयमंगल कनौजिया, जीतेन्द्र पाल, अनिल वर्मा, व सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।