महराजगंजउत्तर प्रदेश

खुशहाल परिवार दिवस पर दिया गया परिवार नियोजन का संदेश

घर में खुशहाली का आधार छोटा परिवार-डाॅ.नमिता

महराजगंज ।नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ( यूपीएचसी) पर आयोजित खुशहाल परिवार दिवस पर लोगों को परिवार नियोजन का संदेश दिया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ.नमिता ने 38 लाभार्थियों को उनकी पसंद के अनुसार परिवार नियोजन सामग्री उपलब्ध करवाया।हर माह 21 तारीख को मनाए जाने वाले खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर इसबुधवार को भी जिले में परिवार नियोजन सम्बंधित काउंसिलिंग एवं परामर्श गोपनीयता के साथ दिया गया।इस अवसर पर यूपीएचसी ( सदर) पर आयोजिति कार्यक्रम में वहां के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि घर में खुशहाली के लिए परिवार छोटा रखने की जरूरत है। इसके लिए कई तरह के साधन उपलब्ध हैं। बस जरूरत है ‘ बाॅस्केट आफ च्वायस ‘ के आधार पर मनपसंद साधन चुनने की।उन्होंने कहा कि नवविवाहित दंपति परिवार में नए सदस्य को लाने में जल्दीबाजी न करें। शादी के बाद कम से कम दो साल के अंतराल पर ही बच्चे की प्लानिंग करें। साथ ही एक से दूसरे बच्चे जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर रखें। इसके लिए अस्थायी साधनों का प्रयोग करें । यदि किसी का परिवार पूरा हो गया हो तो वह स्थायी साधन नसबंदी की सेवा अपना सकते हैं।

——-
सभी साधन उपलब्ध हैं

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यूपीएचसी पर परिवार नियोजन के सभी साधन उपलब्ध हैं। खुशहाल परिवार दिवस के अलावा भी अन्य कार्य दिवसों पर लाभार्थियों को साधन उपलब्ध कराए जाते हैं। नसबंदी की सेवा निर्धारित सेवा दिवसों पर उपलब्ध कराई जाती है।
हर माह की 21 तारीख को दिवस का आयोजन यूपीएचसी पर किया जाता है। प्रत्येक बुधवार और शनिवार को छाया ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस पर आयोजित ( छाया वीएचएसएनडी) पर परिवार नियोजन के कुछ अस्थायी साधन उपलब्ध कराए जाते हैं।
—-
परिवार नियोजन के लिए छाया गोली चुना

नगरीय क्षेत्र की निवासी 24 वर्षीया विमला ने बताया कि वह अपने आशा कार्यकर्ता मंजू भारती के साथ अस्पताल पर आई हैं। करीब तीन माह से परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का प्रयोग कर रहीं थीं । पहले कंडोम इस्तेमाल किया जा रहा था। इस पर छाया टेबलेट चुना गया है। अगले जाड़े के मौसम में स्थायी साधन नसबंदी करा लेंगे। दो बच्चे हो गए । अब परिवार भी पूरा हो गया है।

माला-एन अपनाया

नगरीय क्षेत्र की रहने वाली मनोरमा 28 वर्षीया ने बताया कि वह अपने आशा कार्यकर्ता माया के साथ अस्पताल पर आई हैं। उनके तीन बच्चे है। सबसे छोटे बच्चे की उम्र करीब तीन माह है। परिवार नियोजन के लिए वह पहले कंडोम का प्रयोग करती थीं, अबकी बार माला-एन गोली का चुनाव किया गया है। आने वाले जाड़े के मौसम में स्थायी साधन नसबंदी अपनाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}