देवरिया।भाजपा किसान मोर्चा देवरिया द्वारा तहसील क्षेत्र भाटपाररानी के हाता में श्री अन्न जनजागरण संगोष्ठी और निःशुल्क बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आय को दुगुना करने के लिये संकल्पित है, सरकार द्वारा कृषि यंत्रों और बीज वितरण के माध्यम से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार इस वर्ष श्री अन्नं के पैदावार को बढ़ावा देने के लिये निरन्तर कार्य कर रही है। पूर्वांचल विकास बोर्ड सदस्य राजकुमार शाही ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ देकर किसानों की आय को बढ़ा रही है, सरकार सब्जी, फल की खेती पर भी अनुदान देकर किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। ब्लाक प्रमुख बनकटा वृंदा कुशवाहा ने कहा कि हमारे भोजन की थाली से लुप्त हो चुके मोटा अनाज के पैदावार को बढ़ावा देने के लिये सरकार निःशुल्क बीज उपलब्ध करा रही है। किसानों भाइयो को अधिक से अधिक लाभ उठाकर श्री अन्न की खेती करना चाहिए। इस अवसर पर 50 किसानों में कृषि विभाग द्वारा मड़वा बीज वितरित किया गया। इस अवसर पर हृदयालाल शर्मा, संजय सिंह सैथवार, अरुण मिश्र, रामेश्वर सिंह, राघवेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, उपेन्द्र शर्मा, अखिलेश, जय प्रकाश, गुड्डू गोस्वामी, रामदुलारे उपस्थित रहे।
Related Articles
Check Also
Close