एक दिवसीय वृहद चिन्हांकन शिविर का आयोजन आज।
महराजगंज। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया है। कि दिव्यांगजन को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार एवं दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदान करने के उद्देश्य से विकास खण्ड स्तर पर एक दिवसीय वृहद चिन्हांकन शिविर का आयोजन जिलाधिकारी के निर्देश पर 01 जून से विभिन्न विकासखंडों में किया जा रहा है। आयोजित होने वाले चिन्हांकन शिविर में विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों हेतु पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया जायेगा।शिविर के माध्यम से जिन योजनाओं के लाभार्थियों का चिन्हांकन किया जाएगा उनमें कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना,शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरुस्कार योजना, दुकान निर्माण संचालन योजना, दिव्यांग भरण पोषण अनुदान दिव्यंग पेंशन व शल्य चिकित्सा योजना शामिल हैं। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजनों के यू०डी०आई०डी० कार्ड बनवाने हेतु निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन भी कराया जाएगा।शिविर का आयोजन दिनांक 01 जून से विकास खंड निचलौल से किया जाएगा और यह 17 जून तक समयसारिणी के अनुसार संचालित किया जाएगा, जिसमे आरंभिक तौर पर उपयुक्त लाभार्थियों को चिन्हित किया जाएगा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने दिव्यांगजनों से बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील की और कहा कि आवेदनकर्ता अपने साथ आवश्यक अभिलेख के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत 40 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता का प्रमाण-पत्र, आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र के लिए रू0 46000 तथा शहरी क्षेत्र के लिए रु0 56400 से अधिक न होने का आय प्रमाण-पत्र कृत्रिम अंग सहायक उपकरण के लिए सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी अथवा ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र भी स्वीकार्य लाना होगा। इसके साथ-साथ आवेदक के आधार कार्ड की छायाप्रति, दिव्यांगता दर्शाता हुआ पासपोर्ट आकार का नवीन फोटोग्राफ, बैंक पासबुक की छायाप्रति, परिवार रजिस्टर की नकल राशन कार्ड की छायाप्रति, जाति प्रमाण-पत्र व निवास प्रमाण-पत्र को लेकर कैम्प में उपस्थित रहें। ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।