कुशीनगर

आपदा राहत बचाव कार्य को लेकर डीएम ने की बैठक

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट

*कुशीनगर।*
बाढ़/अतिवृष्टि की जनपद स्तर पर आपदा न्यूनीकरण एवं राहत बचाव कार्य की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
बैठक में विभिन्न विभागों को बाढ़ बचाव के दृष्टिगत उनके कार्य एवं दायित्व को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने हेतु अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।
इस क्रम में बाढ़ खंड, स्वास्थ्य विभाग,जिला पंचायत राज विभाग,बेसिक शिक्षा विभाग, पशु चिकित्सा विभाग की बाढ़ बचाव के दृष्टिगत तैयारियों का जायजा लिया गया।
आपदा विशेषज्ञ रवि राय द्वारा पीपीटी के माध्यम से इस पर एक प्रेजेंटेशन दिया गया जिसमें आपदा प्रबंधन के संस्थागत ढांचा से लेकर राज्य सरकार द्वारा प्रदान सहायता राशि व जनपद में बाढ़ की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड महेश कुमार ने बताया कि जनपद में 03 संवेदनशील बांध अहिरौली पिपरा घाट, छितौनी और अमवाखास पर सभी प्रकार के सुरक्षात्मक कार्य चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 जून तक सभी कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि पशुओं हेतु टीकाकरण,जीवन रक्षक दवाएं,आदि के वितरण की व्यवस्था प्रारंभ हो गई है, पशु आश्रय स्थलों का चयन कर लिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि ब्लीचिंग पाउडर,ओआरएस दवाइयां आदि की व्यवस्था कर ली गई है,ग्राम स्वास्थ्य समिति की बैठक की जा रही है।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि हैंडपंपों के उच्चिकरण का कार्य किया जा रहा है।
बाढ़ प्रभावित तहसील के उपजिलाधिकारी (तमकुही राज) विकास चंद्र ने बताया की तहसील में दो बाढ़ चौकी व 10 शरणालय हैं जहां पर लेखपाल व अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है । एसडीम खड्डा भावना सिंह ने बताया कि 06 बाढ़ चौकियां व 06 बाढ़ शरणालय हैं।
जहां संबंधित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इस क्रम में क्षेत्राधिकारी पडरौना द्वारा भी बाढ़ से सुरक्षा हेतु तैयारियां आदि के बारे में बताया गया।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि नाव पर ओवरलोडिंग की समस्या का समाधान हो,नदी उस पार जाने वालों के लिए नाव की समय सीमा तय हो, अधिशासी अभियंता निर्माण कार्यो में तेजी लावे,सभी संबंधित अधिकारीगण क्षेत्र भ्रमण करें व कार्य योजना बनाकर कार्य करें। स्कूल में आश्रय स्थलों की साफ-सफाई हो,बाढ़ राहत चौकी/शिविर की सफाई व्यवस्था हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया।बैठक में जनपद के विभिन्न शुगर मिल के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे जिन्होंने ड्रेन की सफाई का मुद्दा उठाया,जिसे अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड महेश कुमार ने तय समय में पूरा किए जाने का आश्वासन दिया।
बैठक में उप जिलाधिकारी पडरौना महात्मा सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामजियावन मौर्य,व सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}