ईद-उल-फितर की नमाज के बाद देश की सलामती के लिए मांगी गई दुआएं।

महराजगंज।पनियरा क्षेत्र में ईद-उल-फितर की नमाज भारी फोर्स के मौजूदगी में अदा किया गया जिसमें पनियरा थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।नमाज के बाद नमाजियों ने देश की सलामती के लिए दुआएं मांगी ।
नगर पंचायत पनियरा के ईस्माईलिया जामा मस्जिद (पुरानी ईदगाह)नहर चौराहा में ईद-उल फितर की नमाज अदा की गई। ईद-उल-फितर की नमाज़ मौलाना असरफ अली नूरानी ने पढ़ाई ।इस मस्जिद में क्षेत्र के अटकहिया,बरगदवां,धंगरहवा,बसडीला,बड़वार,बैजूडेहरा, इलाहाबाद,परसहवा सहित तमाम जगहों से नमाज़ी आकर ईद-उल-फितर की नमाज अदा किए और देश की सलामती के लिए दुआएं मांगी।नमाज़ में बूढ़े, नौजवान,व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने मरहूम माता पिता के मगफिरत के लिए दुआएं मांगी इसके बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दिए।और एक दूसरे के घर जाकर मीठी मीठी सेवाइयां खाई।
नमाज़ के बाद नगर पंचायत पनियरा के चेयरमैन पद के प्रत्याशी उमेश चन्द्र जायसवाल,असलम अहमद अंसारी, राजेश जायसवाल, अर्जुन कुमार मौर्य,आकाश जायसवाल,इन्द्राशन यादव,पन्नेलाल जायसवाल,व नईम अहमद,शैफ खां,जमकाल,असहद अली अंसारी, रमजान अली अंसारी,हाजी वसीउल्लाह खां,जमाल अहमद,हासिम अंसारी,सोनू खां, इजहार अंसारी,अली अहमद सहित तमाम नमाजियों ने गले से गले मिलकर ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दिया।
क्षेत्र में नगर पंचायत पनियरा ,बभनौली,डिंगुरी,ढौंठवा,कौवाढोंढ़,मौलागंज सहित तमाम जगहों पर ईद-उल-फितर की नमाज भारी सुरक्षा ब्ययवस्था के बीच अदा की गई।