हाई कोर्ट के आदेश का उड़ाई जा रही धज्जियां ।
निचलौल ।स्थानीय तहसील क्षेत्र के रुद्रौली निवासी रामप्यारे पुत्र झिनकू ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत कर रास्ता साफ करवाने का आग्रह किया । शिकायतकर्ता ने हाई कोर्ट से रास्ता साफ करने का आदेश लेकर आया। कोर्ट के आदेशों का एवेलना करते हुए तहसील की उच्चधिकारी रास्ता साफ नहीं करवा रहे।इसको देख ।रामप्यारे ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत कर किया ।ऑनलाइन शिकायत की आख्या में हल्का लेखपाल संजीव भारती ने फर्जी तरीके से गलत रिपोर्ट लगाकर शिकायतकर्ता को गुमराह किया। उच्चधिकारियो के आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे ।रास्ता पूरी तरीके से साफ हो गया और आवागमन शुरू है लेखपाल संजीव भारती ने आख्या लगाया। शिकायतकर्ता ने लेखपाल संजीव भारती पर आरोप लगाया की मौके का जांच नहीं किया गया और न किसी प्रकार का रास्ता साफ करवाया गया। हाई कोर्ट के आदेश में साफ तरीके से लिखा है कि 90 दिनों के अंदर रास्ता साफ करवाया जाए लेकिन सालों बीत गए फिर भी रास्ता साफ नहीं हुआ । शिकायतकर्ता ने कहा कि खलिहान भर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी शिकायत किए लेकिन लेखपाल द्वारा धारा 67 का मुकदमा दिखाकर पल्ला झाड़ लिए कोई कार्यवाही नही किया गया ।