महराजगंजउत्तर प्रदेश
रोजगार मेला में प्रतिभागीयो को रवाना करते उप जिलाधिकारी – रमेश कुमार।

महाराजगंज ।फरेंदा उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय गोरखपुर में लग रहे रोज़गार मेला में फरेन्दा तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं से आए हुए प्रतिभागियों को प्रतिभाग लेने के लिए युवाओं को वाहन से भेजने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किए ।सरकार के निर्देशानुसार रोजगार को बढ़ावा देने के लिए रोजगार मेले का आयोजन गोरखपुर मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय में किया गया है । जहां प्रत्येक जिलों से प्रतिभागी भाग लेंगे । इसी क्रम में महराजगंज के फरेंदा तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव से रोजगार हेतु रोजगार मेला में प्रतिभा लेने के लिए युवाओं को उप जिलाधिकारी फरेंदा रमेश कुमार ने बस पर बैठ कर रवाना किए ।इस मौके पर उनके साथ तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।