एसएसबी, कोतवाली सहित व्यापारियों ने सम्मानित कर दी भावभीनी विदाई ।

आकाश कश्यप की रिपोर्ट
ठूठीबारी ।महराजगंज जनपद के इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित स्थल सीमा शुल्क चौकी कस्टम अधीक्षक संजीव चौधरी का दिन शनिवार को व्यापारियों एसएसबी व कोतवाली टीम ने अंग वस्त्र पहनाकर विदाई कर उनके सफल कार्यकाल की सराहना किया । वही बतौर सहायक आयुक्त कस्टम पद के लिए शुभकामनाएं भी दिया गया । जिसमे कस्टम अधीक्षक संजीव चौधरी को पदोन्नति के साथ हुए स्थानान्तरण से सभी भावुक हो उठे । कस्टम अधीक्षक श्री संजीव चौधरी का सफल कार्यकाल की सराहना हुई I जो कि ठूठीबारी स्थल सीमा शुल्क चौकी से बतौर सहायक आयुक्त दिल्ली के लिए स्थानांतरण हुआ है I इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष भवन गुप्ता ने उन्हें सम्मानित्त करते हुए माला पहना उन्हें शाल भेंट किया I जबकि कस्टम के सम्मानित व्यापारी व समाजसेवी अजय जायसवाल ने उनके कार्यकाल कि सराहना करते हुए बधाई दी I कोतवाली ठूठीबारी के वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर अरुण दूबे व एसएसबी बीओपी इंचार्ज अजय हूडा द्वारा भी उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया I इस मौके पर कस्टम इंस्पेक्टर एसएसपी त्रिपाठी ने भरे मन से चौधरी के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनसे भविष्य में भी मार्ग दर्शन मिलते रहने की अपेक्षा की I विदाई समारोह के अवसर पर श्री चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने छोटे कार्यकाल में जिस प्रकार से यहाँ के व्यापारियों सहित एसएसबी, कोतवाली, व्यापारी व मीडिया बंधुओ का सहयोग व प्यार मिला वे उसे कभी भूला नहीं सकेंगे I इस अवसर पर कस्टम, पुलिस, व्यापारी सहित पत्रकार मौजूद रहे I