महराजगंज

12 दिवसीय प्रथम रामग्राम सांस्कृतिक मेला का भव्य शुभारंभ कल

परसामलिक।मित्र राष्ट्र नेपाल स्थित पश्चिम नवलपरासी अंतर्गत रामग्राम पालिका वड़ा नं 2 परासी में आज रंगारंग कार्यक्रम के बीच प्रथम रामग्राम सांस्कृतिक मेला 2080 का भव्य शुभारंभ होगा।रामग्राम नगरपालिका वड़ा नं. 2 कार्यालय के तत्वावधान में जय माता दी एम्यूजमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड बुटवल के बैनर तले23 मई से 3 जून तक लगने वाले प्रथम रामग्राम सांस्कृतिक मेला में भव्य प्रदर्शनी के साथ स्थानीय कलाकार, राष्ट्रीय व भारत के भोजपुरी कलाकार व डांस ग्रुप शिरकत करेंगे। इवेंट संचालक राजबीर जायसवाल ने बताया की रामग्राम परासी हाट बाजार में आयोजित सांस्कृतिक मेले में कुश्ती , प्रथम आइडियल डांस प्रतियोगिता के साथ व्यावसायिक, कृषि, बाल उद्यान, होटल व रेष्टुरेंट समेत लगभग 50 तरह की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मेला में स्थानीय कलाकार के साथ राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार ज्योति मगर, हेमंत शर्मा, दुर्गेश थापा,रमेश भट्टराई, प्रमोद खरेल, सौम्या पोखरेल, प्रीति पासवान समेत भारतीय मुल्क के भोजपुरी कलाकार रितेशपाण्डेय, राजा भोजपुरिया, पाखी हेगड़े, काजल राघवानी, शिल्पी राज, धीरेंद्र धांसू समेत अन्य कलाकार शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया की विद्यार्थियों के लिए प्रवेश शुल्क 50 रुपए व आमजन के लिए 70 रुपए होगा। रामग्राम नगर पालिका वड़ा नंबर 2 अध्यक्ष नीरज रौनियार ने बताया की परासी में काफी समय से महोत्सव का आयोजन नहीं हुआ है जिसके दृष्टिगत क्षेत्रवासियों के भरपूर मनोरंजन हेतु मेला में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की धमाकेदार प्रस्तुति होगी। उन्होंने बताया की मेले में प्रथम रामग्राम डांस आइडियल प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। प्रथम दिवस सभी का प्रवेश नि: शुल्क होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}