01 जून से 15 जून तक कराए पंजीकरण निःशुल्क।
महराजगंज। उपायुक्त उद्योग महराजगंज द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया गया है। कि भारत सरकार एंव उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमियों के निवेश एंव कारोबार में सुगमता हेतु केवल एक बार स्थाई पंजीकरण निःशुल्क का अभियान 01 जून 2023 से 15 जून 2023 तक सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में चलाया जा रहा है। सभी प्रकार उद्यमियों व्यवसायियों के लिए उद्यम पंजीकरण लेना आवश्यक हैं। उद्यम पंजीकरण हेतु आधार कार्ड, पैन कार्ड जीएसटी, बैंक विवरण किसी भी बैंक का आवश्यक है।उपायुक्त उद्योग ने बताया है। कि उद्यम रजिस्ट्रेशन से सरकार द्वारा सूक्ष्म उद्यमियों को विभिन्न लाभ भी दिए जा रहे हैं। जिनमे रू0 5.00 लाख दुर्घटना बीमा लाभ, बैंक द्वारा कोलेटरल मुक्त ऋण की सुविधा, सरकारी खरीद में सुरक्षा जमा ईएमडी में छूट, विभिन्न सरकारी विभागीय योजनाओं में वरीयता, दूसरे जनपदों या राज्यों में आपूर्ति की गयी सामग्री सेवाओं के विरूद्ध विलंबित भुगतान से सुरक्षा इत्यादि इत्यादि शामिल है। पंजीकरण वेबसाईट udyamregistration.gov.in पर स्वयं कर सकते हैं या अपने नजदीकी सहज जनसेवा केन्द्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्णतया निःशुल्क डिजीटलीकृत तथा कागज रहित है। उक्त के बारे में अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग केन्द्र शास्त्री नगर चिऊरहा रोड महराजगंज में सम्पर्क किया जा सकता है। अथवा मोबाईल नम्बर-8052993280, 7309785469, 8840599284 से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।