हत्या व अपराधिक षड्यंत्र में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार।
महराजगंज।पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के दिशा निर्देशन में अपराधिक घटनाओं के अनावरण हेतु चलाए जा रहे आपरेशन ब्रज अभियान के तहत नौतनवा पुलिस ने अपराधिक षड्यंत्र के तहत हत्या कार्य करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय रवाना कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार नौतनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुड़िला के समीप बीते 19 मई की दोपहर पैसिया निवासी मकोधर यादव की पिकअप के चपेट में आने से मौत हो गई। प्रथम दृष्टया दुर्घटना की दृष्टिकोण से मुक़ामी पुलिस घटना की जांच में जुट गई। तथ्यों की गहराई से छानबीन के दौरान पता चला की मकोधर यादव को आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए साजिश के तहत पिकअप से कुचलकर हत्या की गई है।जिसके संबंध में स्थानीय थाने में पंजीकृत अपराध संख्या 152/23 धारा 302, 120 बी, 506 के तहत प्रदीप यादव पुत्र स्व. वीरेंद्र यादव, किशोर सिंह पुत्र रघुपति शरण सिंह , शुभम सिंह पुत्र किशोर सिंह, निवासी गण ग्राम पैसीया बाबू थाना नौतनवा व सोहन पुत्र डल्लू सहानी निवासी गजरहा थाना नौतनवा के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। उपरोक्त के क्रम में मुखबिर जरिए सूचना के आधार पर प्रदीप यादव निवासी पैसियां बाबू व सोहन पुत्र डल्लू सहानी निवासी गजरहा थाना नौतनवा को रविवार की दोपहर बाद छपवा बस स्टाप के समीप गिरफ्तार किया गया। आरोपी बस से कही भागने के फिराक में खड़े थे।आरोपियों की निशानदेही पर दुर्घटनाग्रस्त साइकिल व पिकअप को बरामद किया गया। गिरफ्तारी टीम में नौतनवा थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह,उपनिरीक्षक ओमप्रकाश गुप्ता, का. मृत्युंजय तिवारी, प्रवेश यादव, कृष्ण कुमार मिश्रा आदि शामिल रहे।