उपकरण चिन्हांकन शिविर का हुआ आयोजन
मिठौरा ।विकास खण्ड मिठौरा के मीटिंग हाल में शुक्रवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग महराजगंज द्वारा उपकरण चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मिठौरा राहुल सागर ने किया तथा संचालन दिलीप गुप्ता ने किया । इस चिन्हांकन शिविर में कुल 66 दिव्यांग जनों ने प्रतिभाग किया और शिविर के माध्यम से अपना आवेदन पत्र भरकर तथा उसके साथ अपना कागजात लगाकर जमा किया । ताकि उन्हें उनकी आवश्यकता के अनुसार विभाग द्वारा सम्बंधित उपकरण उपलब्ध कराया जा सके । बता दें कि 66 आवेदन पत्र में से 40 आवेदन ट्राई साइकिल हेतु आए थे । शेष अन्य 26 आवेदन विभिन्न प्रकार के अन्य उपकरणों हेतु आए थे । इसके साथ ही इस शिविर में बहुत से दिव्यांगजन अपना अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने हेतु भी आए हुए थे । इस अवसर पर एडीओ समाज कल्याण सफी आलम , दिलीप गुप्ता तथा दिव्यांगजन संजीव प्रजापति , संतोष , यासमीन खातून , संजू , राजकुमारी , सुमन मौर्या , राजेश , अंकित , अमेरिका , रमेश कुमार पाण्डेय , लाल बहादुर , शिवम , किरन , शिवबचन , श्वेता भारती , पतरू , पारसनाथ , छन्नू गुप्ता , गणेश , नारद सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।