शिशु को छह माह तक सिर्फ स्तनपान कराने से होगा मानसिक व शारीरिक विकास–मनोज कुमार
जिले में 30 जून तक चलेगा “पानी नहीं, केवल स्तनपान” अभियान
मोहम्मद यासिर की रिपोर्ट
आजमगढ़।जिले में छह माह तक के शिशुओं के लिए “पानी नहीं, केवल स्तनपान’ जागरूकता अभियान सोमवार से किया गया । यह अभियान 30 जून तक चलाया जाएगा|जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) मनोज कुमार मौर्या ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य छह माह तक के शिशु के सुरक्षित जीवन के लिए पानी नहीं, केवल स्तनपान के प्रति धात्री माताओं को जागरूक करना है| छह माह तक सिर्फ स्तनपान कराने से शिशु का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। इसके साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है जिससे नवजात को कई बीमारियों का होने का खतरा भी कम हो जाता है|डीपीओ ने कहा कि 54,932 धात्री माताएं तथा कुल 5681 नवजात शिशु चिन्हित हैं। यह कार्य छह माह तक के शिशुओं को केवल स्तनपान सुनिश्चित कराने के लिए किया गया है। इसके लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से जिले की 5588 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूरा सहयोग किया है।