मुख्य सड़क मार्ग को जोड़ने वाली सड़क बदहाल, आवागमन में परेशानी।
ठूठीबारी नौतनवा मुख्य सड़क मार्ग से ग्रामसभा राजाबारी के टोला पजरफोरवा को जोड़ने वाला लिंक सड़क मार्ग काफी दिनों से जर्जर है। आए दिन इस जर्जर सड़क पर बने गड्ढों व बिखरी पड़ी गिट्टियो में गिरकर कोई न कोई चोटिल हो जाता है। सड़क खराब होने से ठूठीबारी कस्बे में पढ़ने वाले बच्चों को बहुत परेशानी होती है। वही टोले के मरीजों को भी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।बारिश और बाढ़ के समय सड़क पर जलभराव हो जाता है।ग्रामीणों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। बता दे कि उक्त लिंक सड़क मार्ग का निर्माण बॉर्डर एरिया डवलपमेंट के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 लगभग 18 लाख रुपये में किया गया था। सड़क मार्ग जर्जर होने के बाद मरम्मत नहीं कराई गई। ग्रामप्रधान ऋषिकेश यादव ने बताया कि टोले को जोड़ने वाली सड़क की गिट्टियां उखड़ कर बिखर गईं हैं। इससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। यदि सड़क की मरम्मत हो जाए तो आवागमन में सहूलियत हो जाएगी।