मार्ग दुर्घटना में घायल बृद्ध की ईलाज के दौरान मृत्यु
असहद अंसारी की रिपोर्ट
पनियरा ।थाना क्षेत्र के मुजुरी पनियरा 328 एन0एच मार्ग कुआंचाप के पास एच0पी पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार को बेलोरो और मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गई थी।इस हादसे में सोहास निवासी मोतीलाल यादव(55) गंभीर रूप से घायल हो गए थे।उन्हें एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा भेजवाया गया।जहां पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में इलाज को लेकर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
स्थानीय पुलिस के अनुसार कुआंचाप में स्थित एसची पेट्रोल पंप के सामने सड़क दुर्घटना में घायल मोतीलाल यादव (55) की रात्रि में मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई है।उधर मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी रमभवता देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक व्यक्ति को दो बेटा और लड़की हैं जिसमें बड़ा बेटा गुड्डू,और बेटी सीमा की शादी हो चुकी है।वहीं विकास की विवाह नहीं हुई है।इस संबंध में चौकी प्रभारी मुजुरी रोहित यादव का कहना है कि सड़क दुर्घटना में घायल मोतीलाल यादव की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
शव का मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएंगी। उन्होंने बताया कि हादसे के दौरान मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जिस चार पहिया वाहन से दुर्घटना हुई है उसको कब्जे में लिया गया है।