फरेन्दा। जिले में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को मतदान निपटने के बाद अब प्रत्याशी और उनके समर्थक हार-जीत का गुणा-भाग लगाने में जुटे हैं। प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाता सूची लेकर एक-एक वोट का हिसाब लगाने में जुटे हुए हैं। हालांकि, 13 मई को मतणगना के बाद साफ होगा कि किसके खाते में जीत और किसके हाथ शिकस्त आएगी।चुनाव में आधे से अधिक मतदाता खुलकर सामने नहीं आते हैं। जिसके चलते प्रत्याशी मतदाताओं का रुख नहीं भांप पाते। हालांकि, प्रत्याशी रैली और जनसंपर्क के दौरान बहुतों को खोलने का प्रयास करते हैं, लेकिन स्थानीय चुनाव होने के कारण ज्यादातर मतदाता खुलकर सामने न आने के स्थान पर चुपचाप वोट देने में ज्यादा विश्वास रखते हैं। वे किसी से बुराई-भलाई लेना नहीं चाहते। जिसके कारण प्रत्याशी गुणा गणित लगाने में विफल हो रहे हैं।
Related Articles
Check Also
Close