निचलौल।स्थानीय पुलिस ने बीती रात गस्त के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के बाद चालान कर दिया।थानाध्यक्ष आंनद कुमार गुप्ता ने बताया कि बीती रात उपनिरीक्षक अरूण कुमार मय हमराह, हेड का. शक्ति पाण्डेय, का. नन्दलाल यादव द्वितीय व कन्हैया भारद्वाज के साथ थानाक्षेत्र में भ्रमण पर थे इसी दौरान सात पाच पुल के समीप एक गत्ता (कार्टुन) में छुपा कर रखी गयी स्पासप्रॉक्स 4560 कैप्सुल नशीली दवाईयो के साथ नागेश्वर रौनियार पुत्र केशव रौनियार निवासी राजाबारी थाना ठूठीबारी को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय रवाना कर दिया गया।